टूटते मार्केट में भी ये शेयर बने रॉकेट!

1102 GREEN STOCKS THUMB 378x213 TwF001

Gainers & Losers: मार्केट को आज किसी भी सेक्टर से सपोर्ट नहीं मिला। इसके चलते लगातार पांचवे कारोबारी दिन यह टूटा। पांच दिनों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक बार फिर रिकॉर्ड हाई से 12 फीसदी से अधिक नीचे आ गए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था

प्रातिक्रिया दे