टूटे दरवाजे, बिखरे ईंट-पत्थर… मुजफ्फरनगर में ‘अल्लाह’ के नाम की पोस्ट पर कटा भारी बवाल

muzaffarnagar muslim people protest 1729402103468 16 9 SlRtUz

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारी बवाल कटा है। तोड़फोड़ करने की कोशिश हुई तो पथराव के सबूत के तौर पर जगह जगह ईंट-पत्थर पड़े हुए साफ तौर पर दिखाई दिए। मुजफ्फरनगर में ये बवाल एक पोस्ट को लेकर कटा, जिसमें ‘अल्लाह’ को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस पोस्ट के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए और खूब हंगामा किया। मामले में पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में अखिल त्यागी नाम के शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसमें ‘अल्लाह’ के नाम जिक्र उसने किया। इसे ‘अल्लाह’ और ‘नबी’ का अपमान बताते हुए अखिल त्यागी की टिप्पणी के खिलाफ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतर आया और जोरदार प्रदर्शन किया। इसी हंगामे के बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया। तस्वीरों में भारी संख्या में उमड़ी भीड़ बेकाबू दिखी। पुलिस के साथ भीड़ को धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया। सड़क पर भी लोगों ने खूब हंगामा किया।

पथराव करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी के खिलाफ जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई। मामला बढ़ते हुए देख पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने पथराव करने की घटना को लेकर भी 20-25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस बोली- फैली थी अफवाह, तभी लोग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट करने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि एक अफवाह फैली कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है। इसके बाद कई लोग इकट्ठे हो गए। अधिकारी ने बताया कि उनको लोगों (मुस्लिमों) को समझाया गया था और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उस बीच पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी। इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढे़ं: दिल्ली में सीआरपीएफ स्‍कूल के पास ब्‍लास्‍ट, टूट गए घरों और कारों के शीशे