टूट गया राहुल द्रविड़ का अनचाहा रिकॉर्ड… केन विलियम्सन निकल गए आगे

Kane Williamson 9 2024 11 de460e236d0d7309dbd120a416747180 3x2 r0ROL2

केन विलियम्सन महज 7 रन से अपना 33वां टेस्ट शतक चूक गए. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 13वीं बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए. उन्होंने इस दौरान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा. इस लिस्ट में नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर हैं. चोट से वापसी करने वाले विलयम्सन क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 93 रन बनाकर आउट हुए.