दूरसंचार विभाग इन सबके लिए एक सुपर ऐप की शुरुआत करने वाला है। टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही जगह पर होंगी। लोगों को अब अनचाही कॉल या साइबर फ्रॉड और मोबाइल खोने की शिकायत अलग-अलग जगह नहीं करने पड़ेगी। विदेशों से आ रही फ्रॉड और स्पूफ कॉल की शिकायत भी इस ऐप पर की जा सकेगी
टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही ऐप पर, यूजर्स के लिए नया Super App होगा लॉन्च
![टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी सारी शिकायतें एक ही ऐप पर, यूजर्स के लिए नया Super App होगा लॉन्च 1 telecom755 MFNcuS](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/telecom755-MFNcuS.jpeg)