टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से क्यों बेहतर खेल रहे है रेड्डी ?

reddy 2024 12 ee550a0b01b66f69eff07eb286b95e6b 3x2 ocnRpH

मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन संकट की स्थिति में नीतीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली . एक समय पर 191 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए रेड्डी संकटमोचक बन कर आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में अपनी पहली फिफ्टी जड़ दी है. रेड्डी ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जमाया. इसके बाद पुष्पा स्टाइल में बल्ले से ही इशारा किया, कि मैं झुकेगा नहीं. उनकी इस पारी की बदौलत भारत फॉलोऑन टालने में भी सफल रहा.रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ बड़ी साझेदारी भी की.