टॉप 4 ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने किया बेदम, भारत का सीरीज बचाना हुआ नामुमकिन

Ellyse Perry 2024 12 71f2741f326e60eb33dfb84a418c767e 3x2 hq7JLy

Ind W vs Aus W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालत वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने खराब कर दी है. पहले मैच में 100 रन पर ढेर करने के बाद दूसरे मुकाबले में 371 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी जबकि दो बैटर ने अर्धशतकीय पारी खेली.