त्रिपुनिथुरा के हिल पैलेस पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई है, और मां ने बाल आयोग को एक याचिका दायर की है, जिसमें अहमद के उत्पीड़न की जांच का अनुरोध किया गया है। इसमें अहमद के पिछले स्कूल, GEMS कोच्चि के वाइस प्रिंसिपल के कथित दुर्व्यवहार की शिकायत भी शामिल है
‘टॉयलेट सीट चाटने के लिए किया मजबूर…’ केरल में स्कूल में रैगिंग से तंग आकर 15 साल के छात्र ने की आत्महत्या
!['टॉयलेट सीट चाटने के लिए किया मजबूर...' केरल में स्कूल में रैगिंग से तंग आकर 15 साल के छात्र ने की आत्महत्या 1 Suicide News vo7bzT](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Suicide_News-vo7bzT.jpeg)