ट्रंप के रेसिप्रोकल टैक्स से इन भारतीय कंपनियों का घट जाएगा मुनाफा, शेयरों पर भी हो सकता है असर: Citi

trading1 rcH3vb

भारत में अभी ऑर्गेनिक और मिसलेनियश केमिकल्स पर 10% टैरिफ है, जबकि अमेरिका में इसका औसत केवल 3% है। इसके अलावा, अमेरिका और यूरोप को होने वाले प्रमुख एक्सपोर्ट पर औसत टैरिफ 5-6% है। Citi ने कहा कि ऐसे में अगर अमेरिका इन भारतीय एक्सपोर्ट पर 7% का टैरिफ लगाता है, तो स्पेशिऐलिटी केमिकल कंपनियों के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में कमी आ सकता है

प्रातिक्रिया दे