
USA vs China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी जंग लगातार गहराती जा रही है। अमेरिकी अथॉरिटीज के मुताबिक चीन पर प्रभावी टैरिफ 145 फीसदी है। वहीं बाकी देशों पर फिलहाल टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत मिली है और अभी 10 फीसदी का टैरिफ प्रभावी है। अब एक और आफत चीन पर आ गई है कि इसकी जो कंपनियां अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट है, उन पर डीलिस्ट की तलवार लटक रही है। जानिए अमेरिकी कानून में अभी क्या प्रावधान है?