ठंड से ठिठुर जाएगा शरीर! गर्म कपड़े, कंबल-मोटी रजाई भी नहीं आएंगे काम, दिल्ली से UP तक ऐसा है मौसम..

Screenshot2024 01 15073739 170528752054716 9 33IGt8

Today’s Cold Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी का असर साफतौर पर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अचानक से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों तक के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर दौड़ पड़ी है। अब इन राज्यों में शरीर को जमा देने वाली ठिठुरन का अहसास सुबह-शाम, दिन-रात हर वक्त होने लगा है। शीतलहर की वजह से मैदानी इलाकों का पारा तेजी से लुढ़क रहा है।  इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

कांप रही है दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक 14 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इस दौरान लोगों को दांत कटकटा देने वाली ठंड परेशान कर सकती है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में दिल्लीवालों को जबरदस्त ठंड का सामना करने के लिए मोटी रजाई-कंबल और गर्म कपड़ों के साथ पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

आईएमडी की मानें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में पारा माइनस डिग्री होने की वजह से यहां बर्फबारी का दौर भी जारी है। हालांकि हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में लोगों को भारी-भरकम बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। लेकिन बर्फबारी देखने के लिए मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग पहाड़ों का रुख कर सकते हैं जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

शीतलहर का तांडव

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू कश्मीर, गिलगित और बालटिस्तान में गंभीर शीतलहर देखने को मिल सकती है। वहीं हालिया समय में भी पूरा उत्तर भारत शीतलहर की मार झेल रहा है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय सिर से लेकर पांव तक खुद को गर्म कपड़ों आदि से ढंककर ही बाहर निकलना चाहिए।

इन राज्यों में बारिश

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशिवालों को बरतनी होगी सावधानी, इनका रहेगा दिन शानदार; पढ़ें आज का राशिफल