ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी, वाराणसी से पकड़ा गया

gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her 1727013249382 16 9 YZ4Upf

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए 27 वर्षीय आरोपी को करीब 10 दिन बाद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साल्वी ने बताया कि आरोपी विक्की बबन लोंढे ने आठ अक्टूबर को अंबरनाथ इलाके में स्थित अपने घर में अपनी पत्नी रूपाली विक्की लोंढे (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

आरोपी को वाराणसी से किया गया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे ठाणे लाया जा रहा है।

विक्की और रूपाली का करीब तीन साल पहले विवाह हुआ था और वे अपनी एक साल की बेटी के साथ अंबरनाथ शहर के पालेगांव इलाके में एक आवासीय परिसर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि विक्की अपनी पत्नी से इस बात से नाराज था कि वह उनके बच्चे की कथित रूप से ठीक से देखभाल नहीं कर रही थी।

यह भी पढ़ें: R Bharat Summit: इजरायल ने ईरान पर अबतक क्यों नहीं किया पलटवार? अमेरिका बड़ी वजह- जीडी बख्शी का जवाब