
Today’s Weather Update: रविवार शाम दिल्ली में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। दिल्ली समेत एनसीआर के भी कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहली बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। जिससे पर्यटक अब हिमाचल में बर्फ की चादर को देखने के लिए काफी बेताब हैं। आइए जानते हैं मौसम विभाग की हालिया वेदर रिपोर्ट क्या है।
दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड
दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा देखने को मिला। सफदरजंग मौसम केंद्र में रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। रविवार का दिन दिल्ली के लिए इस साल का अब तक का सबसे ठंडा दिन साबित हो चुका है। इसके साथ ही सोमवार सुबह दिल्ली का आयानगर क्षेत्र 6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। ऐसे मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट
आईएमडी की मानें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में पारा माइनस डिग्री में पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल में रविवार को साल की पहली बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे। हालांकि हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिन में इन क्षेत्रों में लोगों को भारी-भरकम बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। ऐसे में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए लोग मैदानों से पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
यूपी-बिहार में छाया कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक, आने वाले कुछ दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है। जिस कारण मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में जल्द ही कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं ठंड के कारण यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। इसलिए घर से निकलने से पहले सावधानी जरूर बरतें।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पहले से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो, आज अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।