
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने “भविष्य के डिजिटल नागरिक का सशक्तिकरण: एकीकृत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना की ओर बढ़त” नामक विषय पर यूएन मुख्यालय में एक संगोष्ठि का आयोजन किया, जिसमें देश की डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (ढाँचा) (DPI) यात्रा को, वैश्विक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया गया. यूएन महासभा अध्यक्ष फ़िलेमॉन यैंग सहित सभी प्रतिभागियों ने, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निन्दा की, और हमले में मारे गए नागरिकों व शोक-सन्तप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.