
काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के पूर्वी हिस्से में असुरक्षा और भयावह यौन हिंसा के कारण हज़ारों लोग शरण की तलाश में देश की सीमा पार करके जा रहे हैं, और इस विस्थापन के रुकने के फ़िलहाल संकेत नज़र नहीं आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) ने मंगलवार को बिगड़ते हालात के प्रति आगाह किया है.