डीआर काँगो: सहायता प्रयासों में अवरोध, गहरा रहा है विस्थापन व स्वास्थ्य संकट

image560x340cropped j4nbdM

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने चेतावनी जारी की है कि काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी हिस्से में एम23 विद्रोही गुट व सरकारी सुरक्षा बलों के बीच हिंसक टकराव से विस्थापन संकट गहरा रहा है, स्वास्थ्य सेवाओं पर भीषण दबाव है और सहायता मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं.

प्रातिक्रिया दे