Dealing Room Check: INDUS TOWER पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस टेलीकॉम कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 345-350 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं