डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज टेलीकॉम और रिटेल दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

0308 DEALING ROOM THUMB QFLjlP

Dealing Room Check: INDUS TOWERS पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस टेलीकॉम सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स की तरफ से इसमें खरीदारी के संकेत मिले हैं। डीलर्स के मुताबिक इसमें 340-345 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है