डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज पब्लिक और पावर सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

dealing room 1 ZoAf6P

Dealing Room Check: IRCTC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस पब्लिक सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में DIIs की खरीदारी नजर आई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है