डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज फाइनेंस और फार्मा सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

dealing bVs1QH

Dealing Room Check: REC पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस पब्लिक फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 530-545 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

प्रातिक्रिया दे