डीलिंग रूम्स में आज इस बैंक स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, मेटल सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

dealing room 4 c3zOzp

Dealing Room Check: JSPL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस मेटल सेक्टर के स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs द्वारा इसके शेयरों में ताजा बिकवाली हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 910-915 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

प्रातिक्रिया दे