डीविलियर्स के 5 महारिकॉर्ड.. जिनको तोड़ पाना असंभव, 31 गेंदों पर जड़ चुके शतक

ab de villiers 2025 02 cec8189175bdb77ca6bd9ffa972012f2 3x2 1zAoY8

एबी डीविलियर्स के नाम क्रिकेट में 5 महारिकॉर्ड दर्ज है. इन रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग असंभव है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीविलियर्स सोमवार को 41 साल के हो गए. उनके नाम वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले डीविलियर्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को कई मैचों में जीत दिलाई है. डीविलियर्स आईपीएल में रिकॉर्ड 25 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं.

प्रातिक्रिया दे