भारत के केवल 18 साल के चेस प्लेयर डी गुकेश ने 12 दिसंबर को इतिहास रचते हुए सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया। फाइनल में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को मात दी। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश पर खूब पैसों की बारिश हुई
डी गुकेश पर पैसों की बारिश! अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी से भी ज्यादा की कमाई, मिले इतने करोड़ रुपए
![डी गुकेश पर पैसों की बारिश! अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी से भी ज्यादा की कमाई, मिले इतने करोड़ रुपए 1 d gukesh vbR7LO](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/d-gukesh-vbR7LO.jpeg)