डेब्यू टेस्ट में शतक, वंडर बॉय बन भारतीय दिलों पर किया राज,पर फिक्सिंग ले डूबी
Century on Debut Test: डेब्यू टेस्ट में शतक बनाना हर बैटर का ख्वाब हो सकता है. यह ख्वाब किसी-किसी का ही सच हो पाता है. भारत के एक बैटर का यह खवाब 1985 में आज ही के दिन सच हुआ था.