डे नाइट टेस्ट की तैयारी पूरी…भारत ने प्रैक्टिस मैच में दिखाई दबंगई

shubman gill 43 2024 12 6fad07fab1aca75f9477a84c93d4fed8 3x2 wP0H3K

भारत ने डे नाइट टेस्ट के लिए शानदार प्रैक्टिस की है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ डे नाइट प्रैक्टिस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. शुभमन गिल ने शानदार वापसी की. चोट से उबरकर शुभमन गिल ने इस मैच में वापसी की और मैच विनिंग अर्धशतक जड़ा. इस मैच में रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर उतारा गया लेकिन वह असफल रहे.