डॉलर से मुकाबले के लिए RBI की नई पहल, विदेशी बाजार में कॉन्ट्रैक्ट्स आगे नहीं बढ़ाने का फैसला

rbi J2vqdO

रिजर्व बैंक (RBI) ने मजबूत डॉलर से मुकाबले के लिए नया फॉर्मूला निकाला है। मामले वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि देश केंद्रीय बैंक ने हाल में विदेशी बाजार में शॉर्ट डॉलर पोजिशन को एक्सपायर होने दिया है और कॉन्ट्रैक्ट्स को आगे नहीं बढ़ा रहे है। इन कॉन्ट्रैक्ट्स की मैच्योरिटी 1 से 3 महीने के बीच है