जर्मनी के डोएचे बैंक ने अपने भारतीय ऑपरेशंस में 5,110 करोड़ रुपये (65 करोड़ डॉलर) लगाए हैं, जिसका मकसद ग्रोथ प्लान की फंडिंग करना है। बैंक का कहना है कि इन फंडों, अर्निंग व अन्य कंपोनेंट्स के जरिये डोएचे बैंक AG इंडिया की शाखाओं की पूंजी बढ़कर तकरीबन 33,000 करोड़ रुपये हो जाएगी, जो 2023 के लेवल से 33 पर्सेंट ज्यादा है