डोमिनिका ने PM Modi को देश का शीर्ष पुरस्कार ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ प्रदान किया

pm modi proposes 7 key pillars to strengthen india caribbean ties at caricom summit 1732144530629 16 9 RcSmpD

डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है।

प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ प्रदान किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को समर्पित है। यह हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों को भी प्रदर्शित करता है।’’ विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है।’’

वहीं डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के एक पोस्ट के उत्तर में मोदी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट आपकी बातों से अभिभूत हूं। विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ आपने कोविड-19 के दौरान मिले सहयोग के बारे में बात की। यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया। हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’’ दरअसल प्रधानमंत्री स्केरिट ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा था,‘‘ 2021 में कोविड-19 महामारी के वक्त आपने एस्ट्राजेनेका के 70,000 टीके भेजे जिसने डोमिनिका के लोगों को नयी जिंदगी दी।’’

प्रातिक्रिया दे