‘ड्रग्स के ख़िलाफ़ जंग’ बुरी तरह नाकाम हो गई है, वोल्कर टर्क

image560x340cropped sOXq2f

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने नेतृत्व हस्तियों और अन्तरराष्ट्रीय हितधारकों से, वैश्विक ड्रग नीति पर बिल्कुल नए सिरे से सोचने का आहवान करते हुए कहा है कि दशकों से चले आ रहे “ड्रग्स पर जंग” नज़रिए ने, “असंख्य लोगों के जीवन को नष्ट कर दिया है और पूरे के समुदायों को व्यापक नुक़सान पहुँचाया है”.