संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने नेतृत्व हस्तियों और अन्तरराष्ट्रीय हितधारकों से, वैश्विक ड्रग नीति पर बिल्कुल नए सिरे से सोचने का आहवान करते हुए कहा है कि दशकों से चले आ रहे “ड्रग्स पर जंग” नज़रिए ने, “असंख्य लोगों के जीवन को नष्ट कर दिया है और पूरे के समुदायों को व्यापक नुक़सान पहुँचाया है”.