ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला 2,40,000 डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर, उछल कर गिरा शेयर

DroneAcharya Aerial Innovations share price: 2,40,000 डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने के बाद ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4 फीसद चढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में यह स्टॉक गिरकर 146 रुपये तक आ गया।