ढह जाएगा शेयर बाजार या क्रिसमस से पहले आएगी तेजी? जानें 3 दिन में क्यों 600 अंक टूटा निफ्टी

bullbear JPi91v

Share Market Falls: कहते हैं कि फेडरल रिजर्व अगर छींकता भी है तो पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को जुखाम हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस समय भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। लगातार तीन दिनों से मार्केट में गिरावट जारी है। निफ्टी सोमवार से अब तक करीब 600 पॉइंट्स टूट चुका है। सवाल यह है कि आखिर US फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ऐसा क्यों हो रहा है?