तकनीकी समस्या के कारण अमेरिकन एयरलाइंस ने देशभर में उड़ानें कुछ समय के लिए रोकीं

blob 169901062717016 9 ah2k23

अमेरिकन एयरलाइंस ने तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को देशभर में अपनी उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दीं। उड़ानों में यह रुकावट ऐसे समय आयी, जब क्रिसमस के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ है।

संघीय नियामकों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उड़ान रोकने का आदेश जारी किए जाने के लगभग एक घंटे बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।

भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से ठीक पहले, संघीय विमानन प्रशासन ने एयरलाइन के अनुरोध पर अमेरिका में अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानों को रोकने का आदेश दिया। अमेरिकन एयरलाइंस ने अपनी पूरी प्रणाली में तकनीकी समस्या की सूचना दी थी। विमानन कंपनी की उड़ानों से लाखों लोग छुट्टियों के लिए यात्रा कर रहे थे।

एफएए के आदेशों पर अंकित समय के अनुसार, उड़ानों को एक घंटे तक रोका गया।

विमानन कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस तकनीकी समस्या के कारण उड़ानें रोकी गईं तथा एयरलाइन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।