तमिलनाडु के सेलम में आग लगने से आरा मिल हुई जलकर खाक

fire 1732007293450 16 9 gNH9pI

तमिलनाडु में सेलम जिले के सन्नियासिगुंडु के पास किच्चिपलायम में लकड़ी की एक आरा मिल में आग लग जाने से लकड़ी का पूरा भंडारण जलकर खाक हो गया। अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को कथित तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मिल में रखी लकड़ियां जलकर खाक हो गईं।

हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट हुईं लापता! अगर मिल जाएं तो इन लोगों को करें सूचित… VIRAL हुआ पोस्ट, जानें पूरा मामला