BREAKING: तमिलनाडु की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। उदयनिधि स्टालिन का शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे चेन्नई के राजभवन में होगा।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिलबालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होगा।
उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का डिप्टी सीएम नियुक्त किया
राजभवन ने की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल से युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास विभाग आवंटित करने और उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित करने की सिफारिश की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने थिरु वी. सेंथिलबालाजी, डॉ. गोवि. चेझियान, थिरु आर. राजेंद्रन और थिरु एस.एम. नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।
इन मंत्रियों की हुई मंत्रिमंडल से छुट्टी
राज्यपाल ने दूध एवं डेयरी विकास मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री थिरु गिंगी, के.एस. मस्थान तथा पर्यटन मंत्री थिरु के. रामचंद्रन को मंत्रिपरिषद से हटाने की मुख्यमंत्री की सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: ‘ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां इजरायल ना पहुंच सके’: PM नेतन्याह