अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को एक-दूसरे से शादी की थी। पहले वे अक्टूबर में शादी करने वाले थे, लेकिन लंदन ट्रिप के कारण उन्होंने तारीख पहले शादी कर ली। अमिताभ के पिता, दिगवंत हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में इस शादी का खूबसूरती से जिक्र किया है।