तिमोर-लेस्ते में जनमत संग्रह की 25वीं वर्षगाँठ पर, भविष्य के लिए समर्थन का भरोसा

image560x340cropped wGTbtg

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का तिमोर-लेस्ते की राजधानी डिली में बुधवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहाँ वह देश की स्वतंत्रता के लिए जनमत संग्रह की 25वीं वर्षगाँठ पर आयोजनों के सिलसिले में पहुँचे हैं. उन्होंने अतीत की राष्ट्रीय एकता की सराहना करते हुए भविष्य में यूएन के अटल समर्थन का भरोसा दिलाया है.