तिलक की एक और ताबड़तोड़ पारी, रिकॉर्ड्स का टूटना जारी

tilak 2024 11 5da18929023edc98a52bbdfb3eb0351a 3x2 IgMC09

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 225.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 14 चौके और 10 छक्के लगाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा अब टी-20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।