दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 225.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 14 चौके और 10 छक्के लगाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा अब टी-20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
तिलक की एक और ताबड़तोड़ पारी, रिकॉर्ड्स का टूटना जारी
![तिलक की एक और ताबड़तोड़ पारी, रिकॉर्ड्स का टूटना जारी 1 tilak 2024 11 5da18929023edc98a52bbdfb3eb0351a 3x2 IgMC09](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/tilak-2024-11-5da18929023edc98a52bbdfb3eb0351a-3x2-IgMC09.jpeg)