तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, जेल में बिताए 156 दिन

arvind kejriwal released 1726232877930 16 9 QFqRE4

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति घोटाला (Delhi Excise Policy) मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद दिल्ली सीएम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से आते ही केजरीवाल ने सभी लोगों को धन्यवाद कहा। दिल्ली सीएम ने कहा- उन्होंने सोचा था कि वे मेरी आत्मा को तोड़ देंगे, लेकिन भगवान ने मुझे शक्ति दी।’

आम आदमी पार्टी इसको बड़ी जीत बता रही है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की दो याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर सशर्त जमानत दे दी है। देश की शीर्ष अदालत ने अरविंद केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई भी टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है। CBI द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां ने जांच एजेंसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसे पिंजरे में बंद तोते की धारणा को खत्म करना चाहिए। केजरीवाल को जमानत देते समय एक अलग फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति भुइयां ने CBI द्वारा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाए और कहा कि उसका उद्देश्य ED के मामले में उन्हें मिली जमानत को रोकना था ।

आबकारी नीति घोटाला में किस-किसको बेल?

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दी है। केजरीवाल 10 लाख के बेल बॉन्ड पर बाहर आए हैं। वो केस पर किसी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकते, सीएम दफ्तर नहीं जा सकेंगे, शराब घोटाले के गवाहों से नहीं मिल सकेंगे, शराब नीति से जुड़ी फाइलों को अपने पास नहीं मंगा सकेंगे और सीएम के तौर पर कोई फाइल साइन नहीं कर सकेंगे। इस मामले में कई नेता जेल में थे, जिन्हें एक-एक कर जमानत मिल गई है।

संजय सिंह- 6 महीने बाद जेल से बाहर (2 अप्रैल को जमानत)मनीष सिसोदिया- 6 महीने बाद जेल से बाहर (9 अगस्त को जमानत)के. कविता- 5 महीने बाद जेल से बाहर (27 अगस्त को जमानत)विजय नायर- 23 महीने बाद जेल से बाहर (2 सितंबर को जमानत)अरविंद केजरीवाल- 13 सिंतबर को जमानत

अरविंद केजरीवाल जब तिहाड़ जेल से बाहर निकले तो कई बड़े AAP नेता जेल के बाहर उनका स्वागत करने पहुंचे थे। जेल के बाहर पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह कमेत AAP के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें: फोन पर चिकचिक के बीच मायावती ने अखिलेश यादव की विश्वसनीयता पर उठा दिए सवाल, कहा-इतने साल बाद सफाई…