आप कल्पना करो कि चेन्नई से कोलकाता तक की यात्रा केवल तीन घंटे में कर सको और इसकी कीमत एसी थ्री-टियर ट्रेन टिकट से भी सस्ता है। चेन्नई से कोलकाता तक की यात्रा केवल तीन घंटे में और उसकी कीमत मात्र 600 रुपये। भले ही ये आपको अभी असंभव सा लगा रहा हो पर ऐसा हो सकता है, अगर IIT-मद्रास द्वारा बनाई गई स्टार्टअप कंपनी, वाटरफ्लाई टेक्नोलॉजीज का नया प्रोजेक्ट सफल हो जाता है