
एनवीडिया (Nvidia) के आने से चिप कंपनी इंटेल (Intel) की बादशाहत चली गई। अब मार्केट में अपनी साख दोबारा से हासिल करने के लिए इंटेल ने बोर्ड के पूर्व सदस्य और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में मशहूर Lip-Bu Tan को सीईओ बनाने का फैसला किया है। 65 वर्षीय टैन अगले मंगलवार को इंटेल की कमान संभालेंगे। एनवीडिया का मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ डॉलर है जबकि इंटेल का 9000 करोड़ डॉलर