PSU Stocks: अगर किसी शेयर के भाव में तेज गिरावट आती है तो कभी-कभी उसमें रिकवर होने में अधिक समय लग जाता है। हालांकि इस साल एक स्टॉक 31 फीसदी से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया था लेकिन फिर इसने जो स्पीड पकड़ी कि निवेशकों का निवेश करीब 84 फीसदी रिकवर हो गया। क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?