‘तुम्हारे बच्चे को…’, अभिनव अरोड़ा की जान को खतरा? मां का दावा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी

abhinav arora receives threat from lawrence bishnoi gang 1730179709404 16 9 W7oUzg

Abhinav Arora got threat from Lawrence Bishnoi Gang: बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य  के द्वारा उन्हें मंच से उतारने का विवाद तूल पकड़े हुआ है। इस बीच अब अभिनव अरोड़ा के परिवार का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।

पप्पू यादव के बाद अब अभिनव अरोड़ा की मां का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मारने की धमकियां दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया, जिसके लिए उन्हें धमकी मिले।

लगातार आ रहे हैं धमकी भरे कॉल्स- ज्योति अरोड़ा

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ एक महीने से प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है, जिसके लिए हमें धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। हमें फोन आ रहे हैं कि आपके बच्चे को मार देंगे, काट देंगे। बहुत अपशब्द बोल रहे हैं। अभिनव ने भक्ति करने के अलावा ऐसा कुछ गलत नहीं किया, जिसके लिए उसे इतना कुछ बर्दाश्त करना पड़ रहा है।

‘बिश्नोई गैंग से भी आया मैसेज’

ज्योति अरोड़ा ने आगे दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से व्हॉट्सऐप पर हमें धमकी वाला मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि अभिनव को मार दिया जाएगा। इससे पहले भी कॉल आया था, जो मैंने नहीं उठाया। आज उसी नंबर से मैसेज आया है।

यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोड़ा

इससे पहले लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान 10 साल के अभिनव अरोड़ा और उनके परिवारवाले सोमवार (28 अक्टूबर) को मथुरा कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ऐसा करना नहीं चाहते थे, लेकिन मजबूरन उन्हें कोर्ट का रूख करना पड़ा।

अभिनव के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार हमें धमकियां दी जा रही हैं, उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं। माता-पिता को धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी भक्ति पर भी सवाल उठ रहे है। मेरी भक्ति को नकली बताया जा रहा है, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य संग विवाद सुर्खियों में…

गौरतलब है कि अभिनव अरोड़ा का बीते दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कुछ कहने पर उन्हें मंच से उतार दिया जाता है। बाद में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को ‘मूर्ख लड़का’ भी बताया था, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता गया। पूरे मामले को लेकर अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

बाद में विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनव ने बताया था कि वीडियो प्रतापगढ़ का नहीं है। साथ ही यह एक-डेढ़ साल पुराना है, जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रामभद्राचार्य की डांट में भी प्रेम छुपा होता है। उन्होंने मुझे डांटा तो उसे भी मैंने आशीर्वाद समझ कर लिया। 

यह भी पढ़ें: ‘वोट बैंक के लिए…’ जयपुर में पाकिस्तानी महिला के मिलने पर MLA बालमुकुंद ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

प्रातिक्रिया दे