AI इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ऐसा ही सुसाइड का मामला सामने आ गया। इस बार एक पुलिस हेड कॉन्सटेबल ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 34 साल के मृतक का नाम थिप्पन्ना अलुगुर है जो बेंगलुरु के हुलीमावु पुलिस स्टेशन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। मरने से पहले थिप्पन्ना ने भी सुभाष की तरह एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हेड कांस्टेबल थिप्पन्ना ने शुक्रवार देर रात बायप्पनहल्ली में वर्दी में ही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने भी अतुल सुभाष की तरह एक सुसाइड नोट लिखा है। कन्नड भाषा में लिखे इस सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी पार्वती और उसके पिता यमुनाप्पा को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। थिप्पन्ना उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के पास हंडिगानुरू गांव का रहने वाला था।
सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप
सुसाइड नोट में थिपन्ना ने लिखा है, मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और सुसर यमुनाप्पा हैं। जिनकी प्रताड़ना से बेहद निराश और दुखी होने के बाद मैंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया है। उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। 12 दिसंबर को उन्होंने मुझे 7.26 मिनट पर फोन किया था। हमारी 14 मिनट तक बात हुई थी और मुझे धमकाया कि तुम्हें काट देंगे। अगली सुबह जब में उनसे मिलने पहुंचा तो कहा कि तुम कहीं मर क्यों नहीं जाते, तुम्हारे बिना मेरी बेटी ज्यादा बेहतर जिंदगी जी लेगी।
ट्रेन से कटकर दी जान
थिपन्ना ने अपने सुसराल वालों पर हमेशा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। थिप्पन्ना ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 351(3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही बैंगलोर में एक होनहार AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी।
अतुल सुभाष की पत्नी गिरफ्तार
मरने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और अपने पूरे होशो हवास में एक लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस वीडियो में अतुल ने बताया था कि वो क्यों और किसकी वजह से आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा किया गया हर जुल्म बयां किया था। अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतुल की पत्नी निकिता, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, प्रयागराज से मां; गुरुग्राम से निकिता को पकड़ा