‘तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी, तो आज तेरा काम तमाम कर दूंगा’ जीजा के सिर पर सवार था खून, घर में घुसकर साली की चाकू से की हत्या

Shahjhanpur Murder

Shahjhanpur Murder: अंशुल भी उसी मोहल्ले में रहता था और कोमल की बहन से उसकी लव मैरिज हुई थी। शुरुआत में लड़की के घर वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में बेटी की जिद के आगे झुक गए। घर वालों का कहना था कि अंशुल के पास पक्का घर तक नहीं है, फिर उन्होंने उसे घर बनवाने के लिए 6-7 लाख रुपए भी दिए