तेजस LCA इंजन की सप्लाई में देरी के बाद भारत ने जनरल इलेक्ट्रिक पर लगाया जुर्माना

tejas lca nITNrW

जेट इंजन की डिलीवरी में देरी होने की वजह से भारत सरकार जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी (General Electric Co.) पर जुर्माना लगाएगी। मामले से वाकिफ एक अधिकारी ने बताया कि इस इंजन का इस्तेमाल देश के लाइट-कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में किया जाता है। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, ‘स्थानीय स्तर पर बने इंडियन एयर फोर्स के हल्के लड़ाकू विमान के लिए F404 इंजन की डिलीवरी की तारीख को बढ़ाकर मार्च 2025 कर दिया गया है’