

(खबरें अब आसान भाषा में)
बाजार में फिर तेजी की बहार लौटी है। 7 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। RIL, INFOSYS, M&M और HDFC ने जोश भरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।