एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई है। बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी था। उनकी शख्सियत इतनी दमदार थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की धमकी से भी वे नहीं डरे।
बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जब दाऊद इब्राहिम ने दी बाबा सिद्दीकी को धमकी
ये बात है 2013 की जब मुंबई में एक जमीन के टुकड़े को लेकर दाऊद इब्राहिम ने बाबा सिद्दीकी को फोन लगाया। दरअसल, इस जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और अहमद लंगड़ा के बीच लड़ाई चल रही थी। अहमद दाऊद इब्राहिम का करीबी था। पहले छोटा शकील ने बाबा को फोन लगाया और कहा कि इस मामले से दूर हो जाओ, वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा।
इस कॉल के बाद बाबा सिद्दीकी मुंबई पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया। फिर अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। तब गुस्से में लाल होकर दाऊद ने बाबा सिद्दीकी को फोन कर धमकाया और कहा था- “राम गोपाल वर्मा से कहकर तेरी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था MLA’!”
बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर खबरों में आ गया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनका दावा है कि वे लॉरेंस गैंग के हैं। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मैसेज देने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।