तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से रविवार को बाइक सवार दो पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा गजवेल शहर में तब हुआ जब दोनों कांस्टेबल मैराथन में शिरकत करने के लिए हैदराबाद आ रहे थे। दोनों पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 40-45 साल के बीच थी।
सिद्दीपेट की पुलिस आयुक्त बी. अनुराधा ने अस्पताल का दौरा किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इन कांस्टेबल के परिजनों से भी मुलाकात की। पुलिस ने बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।