तैयार हो रही नए धोनी की फौज, बिहार-झारखंड के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश

image 2024 11 26T103108.637 2024 11 ca4aec4d919b48a2a909fe6c2f8bd257 3x2 fJdfHc

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को होना है. इसको लेकर 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है, जिसमें 574 खिलाड़ी शामिल हुए. इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. इस नीलामी में बिहार के 4 खिलाड़ी और झारखंड के 2 खिलाड़ियों ने भी अपनी धाक जमाई, जहां चारों को अलग अलग टीमों ने खरीदा है.