तोड़-फोड़ करने वाले वाले बल्लेबाजों के बीच मुकाबला

kolkata 2025 01 c8415c9f733f2a82f976cb918e77e9cf 3x2 2EBhk7

नई दिल्ली. कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर अभी तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.वहीं 7 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में टॉस का रोल अहम हो सकता है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन रहा है.इंग्लैंड और इंडिया दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं .इन दोनों टीमों के बीच पिछला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. तब भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से पटखनी दी थी.