…. तो क्या Pappu Yadav ने क्या खुद रची थी धमकी की साजिश? पुलिस के दावे पर कह दी बड़ी बात

Pappu Yadav Threat Case: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को बीते दिनों लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं। अब इस मामले में बिहार पुलिस ने मंगलवार (3 दिसंबर) को बड़ा खुलासा किया है। बिहार पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस को पप्पू यादव पर होने वाले हमलों पर बड़ा खुलासा किया है। राम बाबू यादव नाम के शख्स ने बताया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके सहयोगियों ने ये प्लान तैयार किया था। वहीं बिहार पुलिस के इस खुलासे के बाद अब पप्पू यादव ने पुलिस के इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार पुलिस के दावों का खंडन करते हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपना पक्ष रखते हुए बिहार पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पप्पू यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, ‘माननीय @NitishKumar आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था।उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी!पुनः वही हो रहा है।’

पूर्णिया के एसपी ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से मिली धमके दावे को किया खारिज

सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के मामले की जांच कर रहे पूर्णिया के SP कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव के उस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने उन्हें बार – बार जान से मारने की धमकी दी है। कार्तिकेय शर्मा ने बताया,’पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके कुछ सहयोगियों ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की धमकी का प्लान बनाया ताकि सांसद की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ाई जा सके। बिहार पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को भोजपुर से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पप्पू यादव को कथित तौर पर धमकी देने में इस्तेमाल किए गए दो वीडियो भी जब्त किए हैं।’

 

 

 

यह भी पढ़ेंः ’24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे’, पप्पू यादव को मिला मैसेज; लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई धमकी